Skip to main content

GK Trick – विधानपरिषद (Legislative Council) वाले राज्य

GK Trick – विधानपरिषद (Legislative Council) वाले राज्य : - नमस्कार साथियों , आज हम आपको एक ऐसी साधारण सी परन्तु बहुत कमाल की GK Trick बताऐंगे जिससे कि आप उन सभी States के नाम याद आसानी से याद रख पाऐंगे जिन States में विधानपरिषद (Legislative Council) है.



इससे पहले कि हम आपको ये GK Trick बतायें , उससे पहले हम आपको अवगत करा दें कि विधानपरिषद (Legislative Council) किसी राज्य (States) का उच्च सदन होता है. इसकी स्थिति राज्य में उसी प्रकार की होती है जैसे कि केंद्र में राज्यसभा की. इस समय विधानपरिषद (Legislative Council)  भारत के केवल 7 राज्यों में है.

allwikitips.blogspot.com

तो चलिये दोस्तो, नीचे हम आपको ऐसी Trick बता रहे है जिससे कि आप इन सातों राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे : - 

GK Trick – "AB TUM KARNA JARA (अब तुम करना जरा)"

Explanation / स्पष्टीकरण : - 


  • A – Andhra Pradesh
  • B – Bihar
  • T – Telangana
  • U – Uttar Pradesh
  • M – Maharastra
  • KARNA – Karnataka
  • JARA – Jammu and Kashmir


तो दोस्तो उम्मीद है कि अब आप विधानपरिषद (Legislative Council) वाले राज्यों के नाम कभी नहीं भूलेंगे. नीचे हम आपको विधान – परिषद के बारे में कुछ अन्य बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य जो अक्सर सभी प्रतियोगी Exams में पूछे जाते है बता रहे है , आप इन तथ्यों को अवश्य याद कर लें  : -

allwikitips.blogspot.com

विधानपरिषद (Legislative Council) से संबंधित अन्य Important Facts : -

  1. अनुच्छेद 169 के अनुसार राज्य विधान परिषद विधान मण्डल का उच्च एवं स्थाई सदन है ।
  2. इनकी सदस्य संख्या कम से कम 40 और अधिक से अधिक विधान सभा सदस्य की संख्या 1/3 होती है । अपबाद – जम्मू कश्मीर (36)
  3. तमिलनाडु विधान सभा ने वर्ष 2010 तथा राजस्थान विधान सभा वर्ष 2012 में अपने यहां विधान परिषद गठित करने का प्रस्ताव विधान सभा में पारित करवाया है जिससे भविष्य में इन राज्यों में विधान परिषद गठित होने की संभावना है।
  4. संविधान में यह प्रावधान है कि विधान परिषद् के कुछ सदस्य निर्वाचित होगे तथा कुछ नामित होगे । सामान्यतः विधान परिषद के कुल सदस्य संख्या के 5/6 सदस्य निर्वाचित तथा 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते हैं !

निर्वाचित सदस्य इस प्रकार है

  • विधान परिषद के कुल सदस्यों के 1/12 सदस्य उस राज्य के कम-से-कम तीन वर्ष तक स्नातक रहे स्नातकों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होंगे !
  • विधान परिषद के कुल सदस्य संख्या के 1/12 सदस्य राज्य की माध्यमिक पाठशाला से अनिम्न स्तर के विद्यालयों में तीन वर्ष से अधिक समय तक अध्यापन करने वाले अध्यापकों से मिलकर बने निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होते हैं. allwikitips.blogspot.com
  • विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/3 सदस्य स्थानीय निकायों जैसे- नगरपालिका, जल बोर्ड आदि के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मण्डल द्वारा निर्वाचित होते हैं !
  • विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/3 सदस्य उस राज्य की विधान सभा द्वारा निर्वाचित सदस्य (जोकि विधान सभा के सदस्य नहीं है) होते हैं !
  • शेष सदस्य विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या के 1/6 सदस्य राज्यपाल द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारी आन्दोलन और सामाजिक सेवा के सम्बन्ध में विशिष्ट व्यावहारिक ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों में से नामित किए जाते हैं ! allwikitips.blogspot.com
  • निर्वाचक मण्डलो द्वारा विधान परिषद के सदस्यों का यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुसार होता है !
  • विधान परिषद की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए !
  • विधान परिषद एक स्थायी सदन है तथा पूरी विधान परिषद कभी भी भंग नहीं होती और इसे राज्यपाल द्वारा भंग नहीं किया जा सकता है !
  • विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष है !
  • प्रति दो वर्ष के पश्चात 1/3 सदस्य अपना पद छोड़ देते है। और उनके स्थान के लिए नये निर्वाचन होते है !
  • विधान परिषद अपने सदस्यों में से एक सभापति और एक उपसभापति का चुनाव करती है !
विधान परिषद के कार्य और शक्तियां : -

  • वित्त विधेयक को छोड़कर अन्य विधेयक राज्य विधान मण्डल के किसी भी सदन में प्रस्तावित कियो जा सकते है तथा ये विधेयक दोनों सदनों द्वारा स्वीकृत होने चाहिए !
  • संविधान के अनुच्छेद 197 में कहा गया है कि यदि कोई विधेयक विधान सभा से पारित होने के पश्चात् विधान परिषद द्वारा अस्वीकृत कर दिया जाता है, या परिषद् विधेयक में ऐसे संशोधन करती है जो विधान सभा को स्वीकार्य नहीं होते या परिषद के समक्ष विधेयक रखे जाने की तिथि से तीन माह तक विधेयक पारित नहीं किया जाता है, तो विधान सभा उस विधेयक को पुनः स्वीकृत करके विधान परिषदस को भेजती है ! allwikitips.blogspot.com
  • विधान परिषद किसी विधेयक को समाप्त नहीं कर सकती है !

दोस्तो आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है. दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें. कृपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा.


बहुत बहुत धन्यवाद् .

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष - Major Committees of the Constituent Assembly and their Presidents

GK Tricks : - नमस्कार साथियों, दिनांक 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान ( Constitution ) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों ( Committees of The Constitution ) का गठन किया था. संविधान की समितियों से अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Questions आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन व्यक्ति था ? तो मित्रों, नीचे हम आपको एक ऐसी gk trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे। संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष  allwikitips.blogspot.com GK Trick : - संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा ! कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा ! वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला ! Explanation : – ट्रिकी वर्ड --- समिति ---- अध्यक्ष संघ संभाला नेहरू ने - संघ शक्ति समिति और संघ संविधान समिति -- जवाहर लाल नेहरू अंबेडकर प्रारूपा ---- प्रारूप समिति ----- भीमराव अंबेडकर कार्य संभाला मुंशी ने ---- कार्य संचालन समिति ----- के. एम. मुंशी झंडे पर की क्रपा --- झंडा समिति ----- जे. बी. कृपलानी