Skip to main content

GK Trick - भारतीय संविधान में किन - किन देशों से क्या - क्या लिया गया है?

 GK Trick Constitution - भारतीय संविधान में किन - किन देशों से क्या - क्या लिया गया है?


नमस्कार दोस्तो, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह के Questions आते है कि हमारे भारतीय संविधान में किन देशों से क्या लिया गया है. हम अक्सर इन्हें याद कर लेते है लेकिन कुछ ही समय में भूल भी जाते है, तो आज हम  इसे समझने के लिए एक आसान सी ट्रिक देखेंगे : -

तो चलिये शुरू करते है



GK TRICK -

एक बार कुछ देश के लोग बैठकर आपस में बातेंकर रहे थे. भारत की तरफ से संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर चुप-चाप सुन रहे थे. बातें कुछ इस प्रकार हो रही थी. (काल्पनिक)

allwikitips.blogspot.com

ब्रिटेन :-पूरे देश पे मेरा कब्जा था इसलियेसंसद का निर्माण हम अकेले करेंगे.

(संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता)


अमेरीका :-नहीं मेरे पास संयुक्तराष्ट्र संघ है. इसलिए लोगों को न्याय औरस्वतंत्रता दिलाना मेरा अधिकार है.

(न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार)


जर्मनी :-तुम लोग हमें विश्व युद्ध में हराए हो इसलिए पहले मैं आपातकाल घोषित करुंगा

(आपातकाल का सिद्धांत) allwikitips.blogspot.com


‪फ्रांस :-मैं तो पहले से ही गणत्रंत वाला देश हूं ये तो तुम सब जानते ही हो.

(गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था)


‪कनाडा :-तुम लोग को जो करना हो करो. मैं एक शक्तिशाली देश हूं मैं तो शक्ति का बंटवारा करके अपनी सुरक्षा कर लूंगा.

(राज्यों में शक्ति का विभाजन)


आयरलैंड :- अरे यार! तुम लोग की नीति निर्देश तो मेरे कुछ समझ में ही नहीं आ रहे हैं.

(नीति निदेशक तत्व) allwikitips.blogspot.com


‪ऑस्ट्रेलिया :-मैं विश्व कप क्रिकेट में हमेशा सूची नंबर-1 पर रहा हूं.

(समवर्ती सूची)


दक्षिण अफ्रीका :- पर मैं इतना अच्छा खेलने के बाद भी आजतक सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया. शायद हमें अपने खेल में कुछ संशोधन की जरुरत है.

(संविधान संशोधन की प्रक्रिया)


 ‪रूस :- भारत मेरा दोस्त है और उसकी मदद करना हमारा मूल कर्तव्य है.

(मूल कर्तव्य) allwikitips.blogspot.com


 सभी देशों का सुनने के बाद अंबेडकर जी ने बड़े ही आराम से कहा… इंडियन कुछ ऐसा करते हैं कि दुनिया याद रखती है. ये लो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान में किन - किन देशों से क्या - क्या लिया गया है याद हो गया... allwikitips.blogspot.com

तो देखा न हो गया न आसानी से याद , उम्मीद है कि आप अब कभी नही भूलेंगे !

NOTE:-तथ्यों को याद करने के लिए एक काल्पनिक घटना का सहारा लिया गया है. इस घटना का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है.

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष - Major Committees of the Constituent Assembly and their Presidents

GK Tricks : - नमस्कार साथियों, दिनांक 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान ( Constitution ) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों ( Committees of The Constitution ) का गठन किया था. संविधान की समितियों से अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Questions आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन व्यक्ति था ? तो मित्रों, नीचे हम आपको एक ऐसी gk trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे। संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष  allwikitips.blogspot.com GK Trick : - संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा ! कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा ! वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला ! Explanation : – ट्रिकी वर्ड --- समिति ---- अध्यक्ष संघ संभाला नेहरू ने - संघ शक्ति समिति और संघ संविधान समिति -- जवाहर लाल नेहरू अंबेडकर प्रारूपा ---- प्रारूप समिति ----- भीमराव अंबेडकर कार्य संभाला मुंशी ने ---- कार्य संचालन समिति ----- के. एम. मुंशी झंडे पर की क्रपा --- झंडा समिति ----- जे. बी. कृपलानी