Skip to main content

GK Tricks - 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता , स्थान व दमनकर्ता | Leaders, Places and Suppressors of the Revolt of 1857

GK Tricks - 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता , स्थान व दमनकर्ता | Leaders, Places and Suppressors of the Revolt of 1857 : - नमस्कार दोस्तो , allwikitips.blogspot.com आज हम आपको जो GK Trick बताने जा रहे हैं उसकी सहायता से आप आसानी से याद रख पाऐंगे कि 1857 की क्रांति में किस स्थान से कौन नेतृत्वकर्ता था व कौन दमनकर्ता , जो कि सभी Exams के लिये निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. तो चलिये दोस्तो शुरु करते है : -




GK Tricks

"कान में नाना, नाना कि केप

लखन की बेगम , बेगम कि केप

जगदीश कुंवारा, बेचारा टेलर

फौज में मौलवी मौलवी का लॉर्ड allwikitips.blogspot.com

बरेली में खाना, खाने को आया

दिल्ली के बहादुर, निकल के भागे

झाँसी कि लक्ष्मी, लक्ष्मी का हर रोज

इलाहाबाद से लिया खत उसमेँ निक्ली नील" allwikitips.blogspot.com

Explanation / स्पष्टीकरण

कानुपर – नाना साहब – कैम्पबेल

लखनऊ – बेग हजरत महल – कैम्पबेल

जगदीशपुर – कुंवर सिंह – विलम टेलर

फैजाबाद – मोलवी अहमदुल्ला – जनरल लार्ड

बरेली – खान बहादुर – आयर

दिल्ली – बहादुर सिंह – निकलसन

झाँसी – लक्ष्मी बाई – ह्यूरोज allwikitips.blogspot.com

इलाहाबाद – लियाकत अली – कर्नल नील


तो दोस्तों इस तरह से यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में 1857 की क्रांति से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है , अगर आपको भी यह gk trick अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ... बहत बहत धन्यवाद .

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष - Major Committees of the Constituent Assembly and their Presidents

GK Tricks : - नमस्कार साथियों, दिनांक 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान ( Constitution ) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों ( Committees of The Constitution ) का गठन किया था. संविधान की समितियों से अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Questions आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन व्यक्ति था ? तो मित्रों, नीचे हम आपको एक ऐसी gk trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे। संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष  allwikitips.blogspot.com GK Trick : - संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा ! कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा ! वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला ! Explanation : – ट्रिकी वर्ड --- समिति ---- अध्यक्ष संघ संभाला नेहरू ने - संघ शक्ति समिति और संघ संविधान समिति -- जवाहर लाल नेहरू अंबेडकर प्रारूपा ---- प्रारूप समिति ----- भीमराव अंबेडकर कार्य संभाला मुंशी ने ---- कार्य संचालन समिति ----- के. एम. मुंशी झंडे पर की क्रपा --- झंडा समिति ----- जे. बी. कृपलानी