Skip to main content

GK Tricks : - भारतीय मानक समय रेखा ( IST ) पर पडने वाले भारतीय राज्य - Indian Standard Time states - IST states

GK Tricks : - भारतीय मानक समय रेखा ( IST ) पर पडने वाले भारतीय राज्य - Indian Standard Time states - IST states : - नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको जो GK Trick बताने जा रहे है उसके द्वारा आप भारतीय मानक समय रेखा पर पडने बाले राज्यों को आसानी से याद रख पाऐंगे, भारतीय मानक समय रेखा को IST भी कहते हैं , यह रेखा भारत के 5 राज्यों से होकर गुजरती है, इससे पहले हम आपको इसकी Trick बतायें उससे पहले हम आपको इससे संबंधित कुछ जानकारी दे रहे हैं ... allwikitips.blogspot.com



मानक समय क्या है ? (what is Indian Standard Time - IST)

मानक समय वह समय है, जो किसी देश या विस्तृत भू-भाग के लोगों के व्यवहार के लिये स्वीकृत होता है, यह उस देश के स्वीकृत मानक याम्योत्तर के लिये स्थानीय माध्य समय होता है, हमारे अपने स्थानों के समय ‘स्थानीय समय’ कहलाते हैं, इनसे हमारी समय संबंधी स्थानीय आवश्यकता तो पूर्ण हो जाती है, किंतु ये अन्य स्थानों के लिये उपयोगी नहीं होते। इसीलिये प्रत्येक समय के लिए अलग अलग ‘मानक समय’ की आवश्यकता पड़ती है... allwikitips.blogspot.com

  • भारतीय मानक समय ( IST ) की स्थापना 1 सितम्बर 1947 को हुई थी !
  • समय के इस पैमाने को नापने का अर्थ भारतीय समय की अंतराष्ट्रीय मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम ( GMT ) से तुलना करने से है... GMT का निर्धारण इंग्लैंड के ग्रीनविच में स्थित ऑब्जर्वेटरी से होता है.
  • भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर, जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है, के समय को मानक समय माना गया है।

भारत का मानक GMT से 82.5° पूर्व है , जिसका अर्थ है कि हमारा मानक समय ग्रीनविच के मानक समय से साढ़े पाँच घंटे आगे है , अर्थात इंग्लैंड में जब दोपहर का 12 बजे का समय होता है, तब भारत में शाम के 5:30 बजे होते हैं , सभी देशो का समय इसी आधार पर ही तय किया जाता है, परन्तु एक देश ऐसा भी है जो इसका अपवाद है, उत्तर कोरिया ने दुनिया के समय मापने के इस तरीके को सिरे से नकार दिया है. allwikitips.blogspot.com

तो चलिये दोस्तो अब हम आपको वो GK Trick बताते हैं जिसके माध्य्म से आप  Indian Standard Time - IST पर पडने बाले राज्यों के नाम आसानी से याद रख पाऐंगे : - 


GK Trick : - "उमा AC चलते ही उड गई"


Explanation / स्पष्टीकरण : -


उ - उत्तर प्रदेश

मा - मध्य प्रदेश

A   - Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)

C   - Chattishgarh (छत्तीसगढ)

उड - उडीसा allwikitips.blogspot.com

हम उम्मीद करते है आपको यह gk trick जरूर पसंद आई होगी , यह आपकी अपनी वेबसाइट है , यहाँ और भी इस तरह की gk trick सहित बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है , जो सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगी , तो देर किस बात की आप सब इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर जरूर शेयर करे , बहुत बहुत धन्यवाद ...  allwikitips.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष - Major Committees of the Constituent Assembly and their Presidents

GK Tricks : - नमस्कार साथियों, दिनांक 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान ( Constitution ) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों ( Committees of The Constitution ) का गठन किया था. संविधान की समितियों से अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Questions आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन व्यक्ति था ? तो मित्रों, नीचे हम आपको एक ऐसी gk trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे। संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष  allwikitips.blogspot.com GK Trick : - संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा ! कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा ! वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला ! Explanation : – ट्रिकी वर्ड --- समिति ---- अध्यक्ष संघ संभाला नेहरू ने - संघ शक्ति समिति और संघ संविधान समिति -- जवाहर लाल नेहरू अंबेडकर प्रारूपा ---- प्रारूप समिति ----- भीमराव अंबेडकर कार्य संभाला मुंशी ने ---- कार्य संचालन समिति ----- के. एम. मुंशी झंडे पर की क्रपा --- झंडा समिति ----- जे. बी. कृपलानी