Skip to main content

GK Tricks - लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्य - Works done by Lord Curzon

GK Tricks - लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्य | Works done by Lord Curzon : - नमस्कार दोस्तो आज हम आपको जो GK Tricks बताने जा रहे हैं  उसके माध्यम से आप लार्ड कर्जन द्वारा किए गए कार्यों को आसानी से याद रख सकते है , इससे पहले हम आपको ये GK Tricks बताऐं उससे पहले हम आपको बता दें कि लार्ड कर्जन भारत में ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त भारत का वायसराय था , जिसका कार्यकाल 1899 से 1905 तक था. allwikitips.blogspot.com



तो दोस्तो अब हम आपको वो Trick बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इसके द्वारा भारत में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से याद रख पाऐंगे , आपको बताने की जरूरत नही है कि ये सभी परीक्षाओं की दृष्टि  से कितना महत्वपूर्ण है. allwikitips.blogspot.com

GK Tricks : - "पुरा विश्व अकाल,  पुलिस बना सिचाई हाँल"

Explanation / स्पष्टीकरण 


ट्रिकी वर्ड ----- कार्य

पुरा ----- पुरातत्व विभाग का गठन

विश्व ------ विश्वविद्दालर आयोग का गठन

अकाल ------ अकाल आयोग का गठन

पुलिस ------ पुलिस आयोग का गठन

बना ----- बँगाल विभाजन allwikitips.blogspot.com

सिचाई ------ सिचाई आयोग का गठन

हाँल ----- विक्टोरिया मेमोरियल हाँल का निर्माण

तो दोस्तो है न बिल्कुल आसान gk trick ... तो जल्दी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ...साथ ही  आप हमारी बेबसाइट को Daily Visit करते रहिये और इस website को अपने ब्राउजर के Bookmark में Save कर लें.


बहुत बहुत धन्यवाद .

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick - संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष - Major Committees of the Constituent Assembly and their Presidents

GK Tricks : - नमस्कार साथियों, दिनांक 22 जनवरी 1947 को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान ( Constitution ) के निर्माण के लिये विभिन्न समितियों ( Committees of The Constitution ) का गठन किया था. संविधान की समितियों से अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Questions आते रहते है कि कौन सी समिति का अध्यक्ष कौन व्यक्ति था ? तो मित्रों, नीचे हम आपको एक ऐसी gk trick बताऐंगे जिससे कि आप सभी समितियों के अध्यक्षों को आसानी से याद रख पाऐंगे। संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष  allwikitips.blogspot.com GK Trick : - संघ संभाला नेहरू ने , अंबेडकर प्रारूपा ! कार्य संभाला मुंशी ने , झंडे पर की क्रपा ! वार्ता प्रक्रिया संभाली राजा ने , प्रांत मूलाधिकार पटेला ! Explanation : – ट्रिकी वर्ड --- समिति ---- अध्यक्ष संघ संभाला नेहरू ने - संघ शक्ति समिति और संघ संविधान समिति -- जवाहर लाल नेहरू अंबेडकर प्रारूपा ---- प्रारूप समिति ----- भीमराव अंबेडकर कार्य संभाला मुंशी ने ---- कार्य संचालन समिति ----- के. एम. मुंशी झंडे पर की क्रपा --- झंडा समिति ----- जे. बी. कृपलानी